काशीपुर: अराजक तत्वों द्वारा काशीपुर के बच्चा श्मशान घाट की दीवार तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. श्मशान घाट विश्राम घाट प्रबंध समिति के महामंत्री के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
महामंत्री विकास शर्मा ने घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा संचालित हिन्दू बच्चा श्मशान घाट की दीवार को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है. इसके साथ ही तहरीर में कहा कि उक्त दीवार को पिछले साल भी तोड़ा गया था.
विकास शर्मा ने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा हिन्दू बच्चा श्मशान घाट की चार दीवारी तोड़कर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें- सिडकुल के मजदूरों के रोजगार पर चिंतित हरीश रावत, सरकार से मांगी मदद
पुलिस ने मामले में तहरीर आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दीवार तोड़े जाने वाले स्थान पर बल्लियां लगाकर दीवार को बंद कर दिया है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.