चंपावत: रोशनी का परिवार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी समाज में होते हैं, जिनके पास खुशियां मनाने का कोई साधन नहीं होता. ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा कुछ लोग फरिश्ते बनकर सामने आते हैं. चंपावत जिले के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया और उनकी धर्म पत्नी गुंजन शर्मा कफल्टिया ने टनकपुर तहसील में 50 निर्धन परिवारों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें तोहफे भी भेंट किए.
दीपावली के दिन एसडीएम हिमांशु सपत्नी मलिन बस्ती में निर्धन परिवारों से मिले और उन्हें दीपावली की बधाई देते हुए तोहफे भी वितरित किए. वहीं, दीपावली के शुभ अवसर पर एसडीएम दंपति को अपने बीच पाकर लोग बेहद खुश हुए.
![SDM celebratedChampawat SDM celebrated Diwali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-01-share-happines-dry-uk10016_14112020205142_1411f_1605367302_92.jpg)
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर जवानों संग सीएम त्रिवेंद्र ने मनाई दिवाली
गौरतलब है कि हिमांशु कफल्टिया ने कुछ दिनों पहले ही टनकपुर एसडीएम चार्ज लिया है. उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता और ईमानदार छवि के दम पर जनता में अच्छी पैठ बना ली है. बेहद अल्प समय में एक जनप्रिय अधिकारी के रूप में प्रदेश में पहचान बनाते एसडीएम हिमांशु के प्रत्येक कार्यो की स्थानीय जनता भी मुरीद होती जा रही है.
मनाई गई दिवाली
ईस्टर फैक्ट्री में हर वर्ष की तरह इको फ्रेंडली दिवाली मनाई. कार्यक्रम का शुभारंभ फैक्ट्री के जीएम अजय मेहता ने किया. दीवाली के अवसर पर दो साल से पांच साल तक और पांच साल से दस साल के बच्चों के लिए दीपावली ग्रीटिंग ,दीपक बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई.