काशीपुर: आज चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ नव संवत्सर 2080 के साथ हो गया. नवरात्रि के प्रथम दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जा रही है. इस अवसर पर काशीपुर में भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली. मंदिरों में घंटे घड़ियाल की टंकार से वातावरण भक्तिमय हो गया.
काशीपुर में श्रद्धालुओं की लगी लाइन: नगर के मां मंशा देवी शक्तिपीठ मंदिर, मां चामुंडा देवी शक्ति पीठ मंदिर के अलावा मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर, मां गायत्री देवी मंदिर समेत अनेक मंदिरों में मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हो रही है. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी जा रही हैं. मंदिरों में भीड़ इतनी है कि श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. चामुंडा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पूरन चंद कांडपाल के मुताबिक पिछले वर्षों में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कोरोना के चलते पूजा नहीं हो पाई थी और मंदिर नहीं खुल पाए थे. ऐसे में इस बार फिर मंदिरों में रौनक दिखाई दे रही है, श्रद्धालुओं में पर्व को लेकर उल्लास देखा जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम की रक्षक मां धारी देवी मंदिर में नवरात्रि की धूम, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
गर्जिया देवी मंदिर में उमड़ी भीड़: नवरात्रि के पहले दिन रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु गर्जिया देवी के दर्शनों के लिए लाइनों में लगे दिखाई दिये. इस दौरान, श्रद्धालुओं में मां गर्जिया देवी के प्रति आस्था, उत्साह देखने को मिला. मंदिर परिसर में मां के जयकारों से परिसर गूंज उठा. वहीं गर्जिया मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में आज पहली नवरात्रि है, लेकिन 3 दिनों से मंदिर में लाइट नहीं है. उन्होंने कहा एक ओर जी-20 सम्मेलन हो रहा है, दूसरी ओर नवरात्रि पर मंदिर परिसर में लाइट तक नहीं है, जो दुख की बात है.