खटीमा: कंजाबाग चौराहे पर रविवार रात सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड की मौत हो गई थी. होमगार्ड कोर्ट से अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था. एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने खटीमा कोतवाली में मृतक सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. वहीं एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि मृतक सिपाही के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये का चेक दिया गया है. वहीं, मंगलवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही बुलेट ने सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे सिपाही को तेज टक्कर मारी. जिससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई.
बता दें कि रविवार रात होमगार्ड कौस्तुभा नंद जोशी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. इस दौरान कंजाबाग चौराहे पर उसकी बाइक की टक्कर दूसरे बाइक सवार से हो गई. जिसमें होमगार्ड जवान की मौत हो गई और दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आईं थी.
पढ़ें- ND के बेटे रोहित शेखर के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा कोई, अब पेश की सफाई
वहीं, सोमवार को सिपाही कौस्तुभा नंद जोशी को अंतिम विदाई देने एसएसपी बरिंदर जीत सिंह सहित जिले के आलाधिकारी खटीमा कोतवाली पहुंचे. कोतवाली खटीमा में राजकीय सम्मान के साथ सिपाही को अंतिम विदाई दी गयी.