रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में महिला ने अपने ससुर पर अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं महिला का कहना है कि जब उसने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने पत्नी का साथ देने के बजाए पीड़िता के साथ मारपीट की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने कोतवाली में इस मामले को लेकर एक तहरीर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर रात को करीब साढ़े आठ बजे उसका ससुर शराब पीकर उसके कमरे में अचानक घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.
पढ़ें- छात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा, आरोपी फरार
महिला के मुताबिक वो इससे पहले कुछ समझ पाती ससुर ने उसके कपड़े फाड़ दिए और अश्लील बातें करने लगा. इस दौरान वह बेटी को लेकर घर से बाहर आ गयी. तभी महिला का पति भी बाहर के घर पहुंच गया और उसका हाथ पकड़कर घर ले गया.
पढ़ें- गढ़वाल विवि के जूलॉजी विभाग में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
महिला ने जब पूरा मामला पति को बताया तो वो उल्टा पत्नी पर ही आग बबूला हो गया और उसके साथ ही मारपीट व गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला दोनों से बच कर रम्पुरा चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी अमित ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.