रुद्रपुर: कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे राशन, दूध, फल आदि लोगों तक पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर राशन वितरित किया जा रहा है. वहीं, इस दौरान अफवाह फैलाना बीजेपी पार्षद शिव कुमार गंगवार को भारी पड़ गया. इस मामले में बीजेपी पार्षद के खिलाफ ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है.
दरअसल, वार्ड नंबर 8 के बीजेपी पार्षद शिव कुमार गंगवार ने अपने व्हाट्सएप नंबर से एक पोस्ट वायरल किया. उस पोस्ट में पार्षद ने लिखा था कि उनके वार्ड में मजदूर रहते हैं. ये रोजाना मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने लिखा की लॉकडाउन के चलते ये मजदूर भूखे मर रहे हैं. जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. वहीं, इस मामले में जब पुलिस ने क्षेत्र का जायजा लिया तो ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया. जिसके बाद कैंप पुलिस ने पार्षद से संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फोन बंद था.
यह भी पढ़ें-कोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग
ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बीजेपी पार्षद शिव कुमार के खिलाफ क्षेत्र में भय का माहौल बनाने और पुलिस को गुमराह करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है. बता दें कि इससे पहले भी पार्षद के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है. वहीं, एसओ बीडी जोशी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.