रुद्रप्रयाग: सितारगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है. अध्यक्ष के दो साथियों के खिलाफ भी महिला संग गाली गलौज और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने नोटिस थमाते हुए जमानत दे दी है.
सितारगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है. महिला ने तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौराहे से अपने घर जा रही थी. चौराहे में जॉनी की एक दुकान है. वहां शराब पीकर तीन चार लोग खड़े थे. जब मैं वहां से निकली तो उन लोगों ने मेरे साथ बदतमीजी की. गालियां दीं. मुझे पकड़ने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में पिरान कलियर के सेवादार को बदमाशों ने गोली मारी, बाइक और मोबाइल लूट ले गए
महिला का कहना है कि अगर आस पास के लोग वहां नहीं आते तो वो ना जाने मेरे साथ क्या करते. महिला का आरोप है कि इस दौरान जब आरोपियों को पुलिस का भय दिखाया तो आरोपी राकेश गुप्ता ने कहा कि कुछ भी करो हम नहीं डरते. पुलिस ने महिला की तहरीर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, राकेश गुप्ता, जॉनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर नोटिस जारी करते हुए जमानत दे दी है.