काशीपुर: देश में बढ़ती बेरोजगारी की वजह से युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं, नौकरी पाने के नाम पर कभी-कभी ये लोग दलालों के चक्कर में पड़कर ठगी का शिकार हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला काशीपुर से सामने आया है. जहां नौकरी की लालच में रामप्रसाद लाखों की ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित ने इस मामले में की तहरीर पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित रामप्रसाद ने बताया कि 2016 में उसका परिचय दयानंद शर्मा से हुआ था. जो गार्ड की नौकरी करता था. उसने उसे उच्चाधिकारियों से तालमेल होने की बात कहकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था. ज्ञानेंद्र ने सहारनपुर मिलिट्री डिपो में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए भी मांगे थे.
ये भी पढ़े: धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से मांगी मदद
रामप्रसाद ने ज्ञानेंद्र की पत्नी खुशबू के खाते में 25 फरवरी 2016 को नेट बैंकिग से 4 लाख रुपए और 29 जून 2019 को 2 लाख रुपए जमा कराए. नौकरी नहीं मिलने पर रामप्रसाद ने दयानंद से अपने रुपए मांगे तो पहले उसने चेक दिया जो बाउंस हो गया. वहीं, रामप्रसाद ने बताया कि आरोपी ने उसके पैसे भी नहीं लौटा रहा और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.