ETV Bharat / state

लेखक प्रो अजय सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज, थारू जनजाति पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप - Demand for legal action against Ajay Rawat

'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' पुस्तक के लेखक प्रो. अजय रावत के खिलाफ थारू राणा परिषद संगठन ने मुकदमा दर्ज कराया है. खटीमा थारू राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राना ने आरोप लगाया कि अजय रावत ने अपनी पुस्तक थारू जनजाति समाज के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया.

Case filed against writer Prof Ajay Singh Rawat
लेखक प्रो अजय सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:20 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) के निदेशक और 'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' (Uttarakhand ka samagr rajnaitik itihaas) पुस्तक के लेखक. प्रो अजय सिंह रावत पर थारू समाज (Tharu Samaj) के लिए अपमानजनक बातें लिखने को लेकर खटीमा थारू राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राना की मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नैनीताल निवासी प्रो. अजय रावत ने 'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' पुस्तक लिखी थी. वही इस पुस्तक में रावत ने थारू जनजाति समाज (Tharu Tribal Society) के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसको लेकर थारू जनजाति समाज के लोगों में खासा आक्रोश था. खटीमा के थारू राणा परिषद संगठन (Tharu Rana Parishad Organization) के बैनर तले थारू जनजाति समाज के लोगों ने खटीमा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पुस्तक पर बैन लगाने और लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले में नया खुलासा, एक नहीं तीनों पालियों में लीक हुए थे पेपर

मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस (Khatima Kotwali Police) को थारू राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राना ने तहरीर सौंपकर प्रो. अजय रावत के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग (Demand for legal action against Ajay Rawat) भी की गई थी. वही, अब खटीमा कोतवाली पुलिस ने जहां इस प्रकरण में प्रो अजय रावत के खिलाफ 153 क/505,(2) आईपीसी व एसटी/एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अपराध अभय कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है.

खटीमा: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) के निदेशक और 'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' (Uttarakhand ka samagr rajnaitik itihaas) पुस्तक के लेखक. प्रो अजय सिंह रावत पर थारू समाज (Tharu Samaj) के लिए अपमानजनक बातें लिखने को लेकर खटीमा थारू राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राना की मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नैनीताल निवासी प्रो. अजय रावत ने 'उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास' पुस्तक लिखी थी. वही इस पुस्तक में रावत ने थारू जनजाति समाज (Tharu Tribal Society) के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसको लेकर थारू जनजाति समाज के लोगों में खासा आक्रोश था. खटीमा के थारू राणा परिषद संगठन (Tharu Rana Parishad Organization) के बैनर तले थारू जनजाति समाज के लोगों ने खटीमा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पुस्तक पर बैन लगाने और लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले में नया खुलासा, एक नहीं तीनों पालियों में लीक हुए थे पेपर

मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस (Khatima Kotwali Police) को थारू राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राना ने तहरीर सौंपकर प्रो. अजय रावत के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग (Demand for legal action against Ajay Rawat) भी की गई थी. वही, अब खटीमा कोतवाली पुलिस ने जहां इस प्रकरण में प्रो अजय रावत के खिलाफ 153 क/505,(2) आईपीसी व एसटी/एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अपराध अभय कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.