खटीमा: झनकईया थाना पुलिस ने आश्रम पद्धति अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के 80 छात्राओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज कर दिया है.
बता दें कि, 28 जनवरी को विद्यालय की छात्राएं लोहिया हेड पावर हाउस देखकर लौट रही थी. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 80 छात्राओं से भरी ट्रॉली के लालकोठी क्षेत्र में पलटने से 31 छात्राएं घायल हो गई थी. जिन्हें उपचार के लिए खटीमा नागरिक चिकित्सालय में ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें: चालक ने अपने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले, प्रशासन के फैसले से हैं नाराज
झनकईया थाना पुलिस ने विद्यालय के प्रिंसिपल और ट्रैक्टर चालक पर काम में लापरवाही करने को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर सीज कर दिया है.