रुद्रपुर: राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल की फेसबुक आईडी पर एक युवक द्वारा भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विधायक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
राजकुमार ठुकराल ने तहरीर देते हुए कहा है कि हिन्दू वाहिनी द्वारा 17 जनवरी को भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने और लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई थी. जिसके लिए उनके भाई ने अपनी फेसबुक से लाइव किया था. इस दौरान कई लोगों ने उस वीडियो पर कमेंट किये. इसी दौरान एक युवक नरेश पाल द्वारा भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है.
पढ़ें- रुड़की: मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, पुलिस को सौंपा
जिसे देखते हुए उन्होंने कोतवाली पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है. कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.