रुद्रपुरः उत्तर प्रदेश के एक उद्योगपति के बेटे को उधम सिंह नगर जिले में बिना पास के प्रवेश करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले में उद्योगपति के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि वो अपनी पत्नी का इलाज कराने लिए रुद्रपुर आया था.
जानकारी के मुताबिक, उद्योगपति का परिवार रुद्रपुर से सटे उत्तर प्रदेश के बत्रा कॉलोनी में रहता है. जहां कुछ दिन पहले उद्योगपति की बहू की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां बहू का कोरोना सैंपल प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेजा गया था. बीते 10 जून को उक्त महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जांच रिपोर्ट में मरीज ने अपना पता गल्ला मंडी बताया था.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पचा चला कि विकास बत्रा ने बिना पास के ही जिले में प्रवेश किया था. जिसके बाद कोतवाली में तैनात एसआई सुधाकर जोशी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 188, 269, 270 आईपीसी और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बिना पास के जिले में प्रवेश के मामले में विकास बत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.