काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दामाद ने खुद को बीएसएफ जवान व कुंवारा बताकर उसकी पुत्री से शादी की. शादी के बाद कार ना देने पर पुत्री को मानसिक प्रताड़ना दी. साथ ही मारपीट की और मायके छोड़ दिया. वहीं, आरोप ये भी है कि युवक (दामाद) पहले से शादीशुदा है. युवक व उसके परिजनों ने धोखे में रखकर शादी की है. पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये है पूरा मामलाः काशीपुर थाना आईटीआई के ग्राम अहरपुरा निवासी एक शख्स ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी 6 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के दीपक कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह से हुई. शादी में उपहार स्वरूप 10 लाख रूपये नकद और लाखों की ज्वैलरी दी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही सास उर्मेश, ननद नीरज, देवर कुलदीप व लड़के के चाचा चाची, मामा, आदि क्रेटा कार की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे.
वहीं, शादी के एक महीने बाद बेटी को पता चला कि दीपक पहले से शादीशुदा है. इसके बाद दीपक ने 13 फरवरी 2022 को उसकी बेटी से मारपीट कर मायके छोड़कर चला गया. जिसके बाद पता चला कि दीपक कुमार बीएसएफ में नौकरी नहीं करता है. अब पिता ने पुलिस से दामाद समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः मोरी से नाबालिग का अपरहण करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लड़की को किया बरामद
36 लाख कैश की डिमांडः वहीं, दहेज के एक अन्य मामले में बेटी के ससुरालियों से परेशान पिता ने 36 लाख रूपये की मांग करने व बेटी को बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. पिता का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले स्कोर्पियो कार और 36 लाख रुपये कैश की डिमांड कर रहे हैं. नहीं देने पर बेटी के साथ गाली गलौज करते साथ बदनाम करने और जान की मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने मामले पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.