काशीपुर: शहर में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर शौहर ने बीवी के साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर शौहर सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी शुगरा बस्ती निवासी रोशनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका निकाह 29 जुलाई 2018 को काशीपुर के हजरतनगर के रहने वाले शकील अहमद से हुआ. निकाह के एक माह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे.
मांग पूरी नहीं होने पर सास शमीम बानो, ननद आफरीन सहित ससुराली दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं मिला.
आपसी समझौते के बाद ससुराल वाले पीड़िता को अपने घर वापस ले गए. लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला. वह दहेज के लिए मारपीट करने लगे. पीड़िता ने तहरीर में कहा कि बीते रोज 21 फरवरी को उसके शौहर ने दहेज की मांग दोहराते हुए मारपीट की और तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में तीन तलाक पर पहली गिरफ्तारी, आरोपी पति सलाखों के पीछे
मारपीट कर पैसे लूटने का आरोप
काशीपुर के मदर कालोनी महेशपुरा में एक व्यक्ति से मारपीट कर एक लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने बांसफोड़ान चौकी पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर लूटपाट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.