काशीपुर: बीजेपी के पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ कमेंट करना भारी पड़ गया. जिससे गुस्साए सिख समुदाय के एक युवक ने पूर्व विधायक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसपर पुलिस ने पूर्व विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि, बीजेपी के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने 27 मई को सोशल मीडिया पर सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया था. जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक ने सिख समुदाय के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. जिसके चलते सिख समुदाय आक्रोशित है. वहीं मामले में परविंदर सिंह ने पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल और पुष्प कुमार विश्नोई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक समेत दो लोगों क खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- कोरोना काल में संविदा कर्मियों ने की बकाया वेतन वृद्धि की मांग, सीएम ने दिया आश्वासन
वहीं परविंदर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. लेकिन, बीजेपी के पूर्व विधायक द्वारा की गई टिप्पणी से पूरा समुदाय आहत हुआ है. मामले में एएसपी राजेश भट्ट का कहना है कि पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.