ETV Bharat / state

corona effect: मजदूरों को घर भेजने के आरोप में तीन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोरोना से बचने के लिए सरकार ने मजदूरों को आवागमन के लिए प्रतिबंधति कर दिया है. टनकपुर में ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को घर भेजने के आरोप में खटीमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Khatima
मजदूर
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:27 PM IST

खटीमा: कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सभी राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान मजदूरों को आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है. मजदूरों के रहने व खाने की व्यवस्था का जिम्मा ठेकेदारों को दिया गया है. वहीं, टनकपुर के तीन ठेकेदारों पर मजदूरों को घर भेजने के आरोप में खटीमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. इस दौरान मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को रहने व खाने की व्यवस्था ठेकेदारों को सौंपी गई है. खटीमा के कई स्थानों पर काम बंद होन से मजदूरों को घर भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जमात में शामिल हुए उत्तराखंड के 713 लोगों में से 522 की हुई पहचान, 173 को किया गया क्वॉरंटाइन

ऐसा ही बीती रात खटीमा क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जंहा पर लगभग 51 श्रमिक पैदल ही टनकपुर से यूपी अपने घरों की ओर लौट रहे थे. श्रमिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह लोग टनकपुर- शारदा खनन क्षेत्र में अलग-अलग ठेकेदारों के अंडर में काम करते हैं. लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने पर ठेकेदार उन्हें घर भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CORONA EFFECT: पौड़ी जेल से 6 महीने के लिए 'आजाद' होंगे 28 कैदी, अपनों के साथ बिताएंगे समय

वहीं, कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि शासन के निर्देशों का पालन ठेकेदार नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से मजदूर घर जा रहे हैं. इस मामले में टनकपुर के तीन ठेकेदार अशोक मुरारी, पुरन और शारदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सभी पकड़े गए मजदूरों को पुलिस ने क्वारंटाइन किया है.

खटीमा: कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सभी राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान मजदूरों को आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है. मजदूरों के रहने व खाने की व्यवस्था का जिम्मा ठेकेदारों को दिया गया है. वहीं, टनकपुर के तीन ठेकेदारों पर मजदूरों को घर भेजने के आरोप में खटीमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. इस दौरान मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को रहने व खाने की व्यवस्था ठेकेदारों को सौंपी गई है. खटीमा के कई स्थानों पर काम बंद होन से मजदूरों को घर भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जमात में शामिल हुए उत्तराखंड के 713 लोगों में से 522 की हुई पहचान, 173 को किया गया क्वॉरंटाइन

ऐसा ही बीती रात खटीमा क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जंहा पर लगभग 51 श्रमिक पैदल ही टनकपुर से यूपी अपने घरों की ओर लौट रहे थे. श्रमिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह लोग टनकपुर- शारदा खनन क्षेत्र में अलग-अलग ठेकेदारों के अंडर में काम करते हैं. लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने पर ठेकेदार उन्हें घर भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CORONA EFFECT: पौड़ी जेल से 6 महीने के लिए 'आजाद' होंगे 28 कैदी, अपनों के साथ बिताएंगे समय

वहीं, कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि शासन के निर्देशों का पालन ठेकेदार नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से मजदूर घर जा रहे हैं. इस मामले में टनकपुर के तीन ठेकेदार अशोक मुरारी, पुरन और शारदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सभी पकड़े गए मजदूरों को पुलिस ने क्वारंटाइन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.