काशीपुर: बीते रोज महिला का पर्स लूटकर फरार होने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है. मामले में एक आरोपी को बीते रोज ही सीपीयू ने राहगीरों की मदद से पकड़ा था. वहीं, पुलिस ने आज फरार दो अन्य आरोपियों को सुल्तानपुर पट्टी से गिरफ्तार किया है.
मोहल्ला सिंघान की विनीता अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहीं थी. इसी बीच चीमा चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने विनीता का पर्स लूट लिया था. पास में ही तैनात सीपीयू ने लोगों की मदद से पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया था. पकड़े गए आरोपी राजीव की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से महिला का पर्स भी बरामद किया है.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392/411 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.