काशीपुर: एक व्यक्ति ने मारपीट और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, नगर निगम के अंतर्गत कचनालगाजी मानपुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात मानपुर रोड आरके फ्लोर मिल के सामने चार-पांच लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की. साथ ही उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली. आरोप है कि आरोपियों ने धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से उसके साथ अभद्रता की. मामले में पीड़ित व्यक्ति के साथ दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में इस बार ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी
पीड़ित ने मामले में कोतवाली प्रभारी संजय पाठक को तहरीर सौंपी. जिसके बाद पुलिस ने स्टेडियम बाइपास निवासी विनोद यादव, सोहन सिंह रावत सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.