रुद्रपुर: सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी कर राशन बांटने के मामले में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
दरअसल रविवार को विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा राशन बांटने के लिए अपने आवास पर स्थानीय लोगों को बुलाया गया था. राशन वितरण के दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ने लगीं. इसके बाद आस-पास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. भीड़ की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में फंसे नागालैंड के नौ युवक-युवतियों को भेजा गया घर
मामले में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.