ETV Bharat / state

रुद्रपुर: कार्निवाल सीजन 2 का शुभारंभ, 9 से 20 फरवरी तक होगा मेले का आयोजन - Commissioner Rajeev Rautela

जनपद में शनिवार को उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का शुभारंभ हुआ. आठ से बीस फरवरी तक चलने वाले कार्निवाल में अनेकों तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

etv bharat
कार्निवाल सीजन 2 का शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:44 PM IST

रुद्रपुर: शनिवार को उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का शुभारंभ हुआ. आठ से बीस फरवरी तक चलने वाले कार्निवाल में अनेकों तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गांधी पार्क सरस मेले में प्रदेश की संस्कृति और अन्य राज्यों की संस्कृति को लेकर रंगारंग कार्यक्रम किए जाएंगे. कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा कार्निवाल का शुभारम्भ किया गया.

कार्निवाल सीजन 2 का शुभारंभ

जनपद को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और हस्तशिल्प को बाजार देने के उद्देश्य से कार्निवाल मेले का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारम्भ कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी नीरज खैरवाल सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. वहीं कमिश्नर द्वारा गांधी पार्क में स्टालों का निरीक्षण भी किया गया. तेरह दिनों तक चलने वाले मेले में उत्तराखंड की संस्कृति के साथ-साथ कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़े: नवी मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग

वहीं मेले में प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों के समूहों द्वारा स्टाल लगाई गई हैं. जिसमें राज्य ओर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन रात्रि में अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा छोलिया नृत्य और पंजाबी गायक जसवीर जस्सी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

  1. 09 फरवरी को सुबह यूजीटी का उद्घाटन किया जाएगा, शाम 4 बजे करियर कॉउन्सलिंग, 7 बजे प्रकाश बिष्ट द्वारा कुंमाऊनी लोक नृत्य, 8 बजे अमित सागर और किशन महिपाल लाइव कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.
  2. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, शाम 4 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे आयुष मोहन और लक्ष्य मोहन की सरोद सितार की जुगलबंदी, 8 बजे गुजरात का लोक नृत्य होगा।
  3. 11 फरवरी को 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, 4 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे राजस्थानी लोक नृत्य, 8 बजे चंडीगढ का स्वास्तिक फ्यूजन बैंड.
  4. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, शाम 4 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे हिमांचल प्रदेश का लोकनृत्य, 8 बजे सुष्मिता घोष बसु का बॉलीवुड कथक, 9 बजे मुशायरा.
  5. 13 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, 10.30 बजे बौर जलाशय मे साइक्लोथन, 11 बजे वाटर स्पोर्टस का उद्घाटन, शाम 7 बजे गांधी पार्क में गुजरात, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 8 बजे वारसी बन्धुओं की कव्वाली.
  6. 14 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी पार्क मे यूजीटी परफॉर्मेंस, 11 बजे बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे जौरसार का लोक नृत्य, 08 बजे शहीदों के नाम एक शाम.
  7. 15 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 4 बजे रेडिसन ब्लू मे इन्वेस्टर समिट, शाम 7 बजे गांधी पार्क में गढ़वाल का लोक नृत्य, 8 बजे मेगा स्टार नाईट.
  8. 16 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 6.30 बजे भांगडा, 7 बजे ममता जोशी की सूफी म्यूजिक, 9 बजे कवि सम्मेलन.
  9. 17 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे गिद्धा नृत्य, 8 बजे मालनी अवस्थी के भोजपुरी गाने.
  10. 18 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 8 बजे राधिका चोपड़ा की गजल,
  11. 19 फरवरी को सुबह 11 बजे बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे बंगाली लोक नृत्य, 8 बजे कंटेमपरी बालीवुड डांस.
  12. 20 फरवरी को शाम 8 बजे गांधी पार्क मे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि जिलाधिकारी नीरज खैरवालका का ये अच्छा प्रयास है. पिछले वर्ष की भांति उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का आज से शुभारम्भ हो गया है. तेरह दिनों तक चलने वाले कार्निवाल में कई तरह की प्रतियोगिता जिले भर में की जाएगी. जिसमें पेंटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोगों का मनोरंजन और ज्ञानवर्धन भी होगा.

रुद्रपुर: शनिवार को उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का शुभारंभ हुआ. आठ से बीस फरवरी तक चलने वाले कार्निवाल में अनेकों तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गांधी पार्क सरस मेले में प्रदेश की संस्कृति और अन्य राज्यों की संस्कृति को लेकर रंगारंग कार्यक्रम किए जाएंगे. कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा कार्निवाल का शुभारम्भ किया गया.

कार्निवाल सीजन 2 का शुभारंभ

जनपद को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और हस्तशिल्प को बाजार देने के उद्देश्य से कार्निवाल मेले का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारम्भ कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी नीरज खैरवाल सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. वहीं कमिश्नर द्वारा गांधी पार्क में स्टालों का निरीक्षण भी किया गया. तेरह दिनों तक चलने वाले मेले में उत्तराखंड की संस्कृति के साथ-साथ कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़े: नवी मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग

वहीं मेले में प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों के समूहों द्वारा स्टाल लगाई गई हैं. जिसमें राज्य ओर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन रात्रि में अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा छोलिया नृत्य और पंजाबी गायक जसवीर जस्सी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

  1. 09 फरवरी को सुबह यूजीटी का उद्घाटन किया जाएगा, शाम 4 बजे करियर कॉउन्सलिंग, 7 बजे प्रकाश बिष्ट द्वारा कुंमाऊनी लोक नृत्य, 8 बजे अमित सागर और किशन महिपाल लाइव कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.
  2. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, शाम 4 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे आयुष मोहन और लक्ष्य मोहन की सरोद सितार की जुगलबंदी, 8 बजे गुजरात का लोक नृत्य होगा।
  3. 11 फरवरी को 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, 4 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे राजस्थानी लोक नृत्य, 8 बजे चंडीगढ का स्वास्तिक फ्यूजन बैंड.
  4. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, शाम 4 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे हिमांचल प्रदेश का लोकनृत्य, 8 बजे सुष्मिता घोष बसु का बॉलीवुड कथक, 9 बजे मुशायरा.
  5. 13 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफॉर्मेंस, 10.30 बजे बौर जलाशय मे साइक्लोथन, 11 बजे वाटर स्पोर्टस का उद्घाटन, शाम 7 बजे गांधी पार्क में गुजरात, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 8 बजे वारसी बन्धुओं की कव्वाली.
  6. 14 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी पार्क मे यूजीटी परफॉर्मेंस, 11 बजे बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे जौरसार का लोक नृत्य, 08 बजे शहीदों के नाम एक शाम.
  7. 15 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 4 बजे रेडिसन ब्लू मे इन्वेस्टर समिट, शाम 7 बजे गांधी पार्क में गढ़वाल का लोक नृत्य, 8 बजे मेगा स्टार नाईट.
  8. 16 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 6.30 बजे भांगडा, 7 बजे ममता जोशी की सूफी म्यूजिक, 9 बजे कवि सम्मेलन.
  9. 17 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे गिद्धा नृत्य, 8 बजे मालनी अवस्थी के भोजपुरी गाने.
  10. 18 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 8 बजे राधिका चोपड़ा की गजल,
  11. 19 फरवरी को सुबह 11 बजे बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस, शाम 4 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 7 बजे बंगाली लोक नृत्य, 8 बजे कंटेमपरी बालीवुड डांस.
  12. 20 फरवरी को शाम 8 बजे गांधी पार्क मे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि जिलाधिकारी नीरज खैरवालका का ये अच्छा प्रयास है. पिछले वर्ष की भांति उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का आज से शुभारम्भ हो गया है. तेरह दिनों तक चलने वाले कार्निवाल में कई तरह की प्रतियोगिता जिले भर में की जाएगी. जिसमें पेंटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोगों का मनोरंजन और ज्ञानवर्धन भी होगा.

Intro:Summry - जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आज से 13 दिवशीय उधम सिंह नगर कार्निवाल का शुभारम्भ किया गया। 13 दिनों के भीतर क़ई तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे।

एंकर - जिले में उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का आज से शुभारम्भ हो गया है। 8 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले कार्निवाल के तहत जिले में क़ई तरह की गतिविधियां चलाई जाएगी इसके साथ साथ गांधी पार्क
सरस मेले में प्रदेश की संस्कृति और अन्य राज्यो की संस्कृति को लेकर रंगारंग कार्यक्रम किये जायेंगे। कार्निवाल का आज कुमाऊ कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा शुभारम्भ किया गया।

Body:वीओ - जनपद को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढाने, जनपद मे छिपी हुई प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने तथा हस्तशिल्प को बाजार देने के उद्देश्य से आज से उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का कुमाऊ कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी नीरज खैरवाल सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जिसके बाद कमिश्नर राजीव रौतेला द्वारा गांधी पार्क में स्टालों का निरीक्षण भी किया गया। 13 दिनों तक चलने वाले मेले में उत्तराखंड की संस्कृति के साथ साथ क़ई राज्यो के कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। मेले में प्रदेश के साथ साथ क़ई राज्यो के समूह द्वारा स्टाल लगाई गयी है। यही नही राज्य ओर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए स्टाल लगाए गए है। पहले दिन के कार्यक्रम रात्रि में अल्मोडा के कलाकारो द्वारा छोलिया नृत्य ओर पंजाबी गायक जसवीर जस्सी द्वारा कार्ययक्रम प्रस्तुुुत
किया जाएगा।
2 - 9 फरवरी को सुबह यूजीटी का उद्घाटन किया जाएगा , सांय 04 बजे केरियर काउन्सलिंग, 07 बजे प्रकाश बिष्ट द्वारा कुमायूनी लोक नृत्य, 08 बजे अमित सागर एवं किशन महिपाल लाईव का कार्यक्रम होगा।

3 - 10 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे आयुष मोहन व लक्ष्य मोहन की सरोद सितार की जुगलबंदी, 08 बजे गुजरात का लोक नृत्य होगा।

4 -11 फरवरी को 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे राजस्थानी लोक नृत्य, 08 बजे चंडीगढ का स्वास्तिक फ्यूजन बैंड।

5 - 12 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 08 बजे सुष्मिता घोष बसु का बालीवुड कथक, 09 बजे मुशायरा।

6 - 13 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, 10.30 बजे बौर जलाशय मे साइक्लोथन, 11 बजे वाटर स्पोर्टस का उद्घाटन, सांय 07 बजे गांधी पार्क में गुजरात, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 08 बजे वारसी बन्धुओ की कव्वाली।

7 - 14 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी पार्क मे यूजीटी परफोरमेंस, 11 बजे बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे जौरसार का लोक नृत्य, 08 बजे शहीदों के नाम एक शाम।

8 - 15 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 04 बजे रेडिसन ब्लू मे इन्वेस्टर समिट, सांय 07 बजे गांधी पार्क में गढवाल का लोक नृत्य, 08 बजे मेगा स्टार नाईट।

9 - 16 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 06.30 बजे भांगडा, 07 बजे ममता जोशी की सूफी म्यूजिक, 09 बजे कवि सम्मेलन,

10 - 17 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे गिद्धा नृत्य, 08 बजे मालनी अवस्थी के भोजपुरी गाने,
11 - 18 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 08 बजे राधिका चोपडा की गजल,

12 - 19 फरवरी को सुबह 11 बजे बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे बंगाली लोक नृत्य, 08 बजे कंटेमपरी बालीवुड डांस तथा
13 - 20 फरवरी को सांय 08 बजे गांधी पार्क मे समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

वही कुमाऊ कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि जिलाधिकारी का एक यह अच्छा प्रयास है पिछले वर्ष की भांति उधम सिंह नगर सीजन 2 कार्निवाल का आज से शुभारम्भ हो गया है। 13 दिनों तक चलने वाले कार्निवाल में क़ई तरह की प्रतियोगिता जिले भर में की जाएगी साथ ही पेंटिंग ओर सांस्कृतिक कार्यकर्मो भी होंगे इससे जिले के लोगो का मनोरंजन और ज्ञानवर्धक भी होगा।

बाइट - राजीव रौतेला, कुमाऊ कमिश्नर।
Conclusion:
Last Updated : Feb 8, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.