ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2022: प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ किया नामांकन, आज नाम वापसी का दिन - देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव में प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. 22 दिसंबर यानी आज नाम वापसी का दिन है. इसके बाद 23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम को काउंटिग के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 7:43 AM IST

रामनगरः उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी महाविद्यालयों में 24 दिसंबर को मतदान व परिणाम घोषित किए जाएंगे. 21 दिसंबर से नामांकन के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 22 दिसंबर यानी आज नाम वापसी का दिन है. इसी के साथ चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाने में कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं. इसके अलावा कई बड़े छात्र संगठनों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना घोषणा पत्र भी छात्र-छात्राओं के सामने रखा है. जिसमें छात्रों के हितों को लेकर वादे किए गए हैं.

कुमाऊं के नैनीताल जिले के रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया. एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ ही अपनी जीत का दावा भी किया. शक्ति प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की नोकझोंक न हो इसलिए महाविद्यालय में पुलिस बल मौजूद रहा. रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. जिसमें 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

प्राचार्य डॉ. जीसी पंत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 छात्र, उपाध्यक्ष के लिए 1 छात्रा, उपाध्यक्ष के लिए 1, सचिव के लिए 3, संयुक्त सचिव के लिए 1, सांस्कृतिक सचिव के लिए 1, कोषाध्यक्ष के लिए 2 और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया है. महाविद्यालय में इस बार 1838 छात्रा और 2789 छात्र यानी कुल 4627 छात्र छात्राएं मतदान करेंगे.

रुद्रपुर कॉलेज में 7 हजार छात्र करेंगे वोटः कुमाऊं के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर सरदार भगत सिंह कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा कर दिए गए हैं. इस बार सबसे अधिक लगभग 7300 छात्र और छात्राएं छात्रसंघ चुनाव में हिस्सा लेंगे. 24 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे मतदान और तीन बजे से काउंटिंग की जाएगी. देर रात नतीजों की घोषणा की जाएगी. कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए दो छात्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए दो, सयुंक्त सचिव पद के लिए दो, कोशाध्यक्ष पद के लिए दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

काशीपुर कॉलेज में 18 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकनः उधमसिंह नगर के ही काशीपुर राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 6 पदों पर 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष (छात्र) पद पर 3, सचिव पद पर सर्वाधिक 7, कोषाध्यक्ष पद पर 2 और संयुक्त सचिव पद पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव नामांकन: देहरादून DAV में NSUI ने जारी किया संकल्प पत्र, नैनीताल DSB कॉलेज में भी उत्साह

कुमाऊं केसरी कॉलेज में 13 प्रत्याशीः कुमाऊं के ही बागेश्वर जिले के कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे कैंपस में छात्रसंघ चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. हालांकि, देर शाम 2 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 13 प्रत्याशी मैदान में है. अध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकन हुए हैं. जबकि संयुक्त सचिव पद पर दो व कोषाध्यक्ष व सचिव के लिए एक-एक नामांकन हुआ है. कोषाध्यक्ष छात्रा उपाध्यक्ष के लिए भी दो-दो नामांकन हुए हैं. चुनाव अधिकारी डॉ. ललित मोहन का कहना है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी के नियमों का हर हाल में पालन कराया जाएगा.

NSUI प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शनः देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र संगठनों में शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया. कॉलेज की सत्ता में काबिज होने के लिए एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली निकाली. रैली सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट से शुरू होकर डीएवी कॉलेज में खत्म हुई. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी अपने छात्र संगठन के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली में भाग लिया. कॉलेज में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित बिष्ट का कहना है कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

अंकित ने कहा कि विगत 2 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे थे. इन 2 सालों में एबीवीपी ने छात्र हितों के लिए कोई काम नहीं किया. अंकित बिष्ट का कहना है कि एनएसयूआई छात्र हितों के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है और निश्चित रूप से एनएसयूआई 24 तारीख को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने जा रही है.
इसके साथ ही परिवर्तन प्रतिज्ञा यात्रा में भाग ले रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल का कहना है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहर के कांग्रेसी पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. बैठक में सभी पदाधिकारियों से छात्र संघ चुनाव जीतने को लेकर मंथन किया गया था और इसको लेकर कांग्रेस जनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. वीरेंद्र पोखरियाल का कहना है कि करन माहरा के प्रयासों से इस बार एनएसयूआई का कोई भी बागी चुनाव नहीं लड़ रहा है. सब एकजुट होकर छात्र संघ चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष होने के नाते उनका मानना है कि इस बार एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव में अपना परचम लहराने जा रही है.

रामनगरः उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी महाविद्यालयों में 24 दिसंबर को मतदान व परिणाम घोषित किए जाएंगे. 21 दिसंबर से नामांकन के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 22 दिसंबर यानी आज नाम वापसी का दिन है. इसी के साथ चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाने में कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं. इसके अलावा कई बड़े छात्र संगठनों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना घोषणा पत्र भी छात्र-छात्राओं के सामने रखा है. जिसमें छात्रों के हितों को लेकर वादे किए गए हैं.

कुमाऊं के नैनीताल जिले के रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया. एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ ही अपनी जीत का दावा भी किया. शक्ति प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की नोकझोंक न हो इसलिए महाविद्यालय में पुलिस बल मौजूद रहा. रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. जिसमें 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

प्राचार्य डॉ. जीसी पंत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 छात्र, उपाध्यक्ष के लिए 1 छात्रा, उपाध्यक्ष के लिए 1, सचिव के लिए 3, संयुक्त सचिव के लिए 1, सांस्कृतिक सचिव के लिए 1, कोषाध्यक्ष के लिए 2 और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया है. महाविद्यालय में इस बार 1838 छात्रा और 2789 छात्र यानी कुल 4627 छात्र छात्राएं मतदान करेंगे.

रुद्रपुर कॉलेज में 7 हजार छात्र करेंगे वोटः कुमाऊं के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर सरदार भगत सिंह कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा कर दिए गए हैं. इस बार सबसे अधिक लगभग 7300 छात्र और छात्राएं छात्रसंघ चुनाव में हिस्सा लेंगे. 24 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे मतदान और तीन बजे से काउंटिंग की जाएगी. देर रात नतीजों की घोषणा की जाएगी. कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए दो छात्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए दो, सयुंक्त सचिव पद के लिए दो, कोशाध्यक्ष पद के लिए दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

काशीपुर कॉलेज में 18 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकनः उधमसिंह नगर के ही काशीपुर राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 6 पदों पर 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष (छात्र) पद पर 3, सचिव पद पर सर्वाधिक 7, कोषाध्यक्ष पद पर 2 और संयुक्त सचिव पद पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव नामांकन: देहरादून DAV में NSUI ने जारी किया संकल्प पत्र, नैनीताल DSB कॉलेज में भी उत्साह

कुमाऊं केसरी कॉलेज में 13 प्रत्याशीः कुमाऊं के ही बागेश्वर जिले के कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे कैंपस में छात्रसंघ चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. हालांकि, देर शाम 2 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 13 प्रत्याशी मैदान में है. अध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकन हुए हैं. जबकि संयुक्त सचिव पद पर दो व कोषाध्यक्ष व सचिव के लिए एक-एक नामांकन हुआ है. कोषाध्यक्ष छात्रा उपाध्यक्ष के लिए भी दो-दो नामांकन हुए हैं. चुनाव अधिकारी डॉ. ललित मोहन का कहना है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी के नियमों का हर हाल में पालन कराया जाएगा.

NSUI प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शनः देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र संगठनों में शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया. कॉलेज की सत्ता में काबिज होने के लिए एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली निकाली. रैली सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट से शुरू होकर डीएवी कॉलेज में खत्म हुई. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी अपने छात्र संगठन के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली में भाग लिया. कॉलेज में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित बिष्ट का कहना है कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

अंकित ने कहा कि विगत 2 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे थे. इन 2 सालों में एबीवीपी ने छात्र हितों के लिए कोई काम नहीं किया. अंकित बिष्ट का कहना है कि एनएसयूआई छात्र हितों के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है और निश्चित रूप से एनएसयूआई 24 तारीख को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने जा रही है.
इसके साथ ही परिवर्तन प्रतिज्ञा यात्रा में भाग ले रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल का कहना है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहर के कांग्रेसी पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. बैठक में सभी पदाधिकारियों से छात्र संघ चुनाव जीतने को लेकर मंथन किया गया था और इसको लेकर कांग्रेस जनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. वीरेंद्र पोखरियाल का कहना है कि करन माहरा के प्रयासों से इस बार एनएसयूआई का कोई भी बागी चुनाव नहीं लड़ रहा है. सब एकजुट होकर छात्र संघ चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष होने के नाते उनका मानना है कि इस बार एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव में अपना परचम लहराने जा रही है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.