रुद्रपुर: गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है. विवि सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के संयोजन में एस्कॉर्ट्स ग्रुप प्लेसमेंट के लिए पहुंची थी. एस्कॉर्ट्स ग्रुप ने पांच छात्रों का इंटरव्यू के बाद चयन किया, साथ ही मॉडर्न लॉजिस्टिक द्वारा इंटरव्यू के आधार पर एक विद्यार्थी का चयन किया गया है. एस्कॉर्ट्स ग्रुप में आदिति जोशी, सलोनी सिंह, पीयूष शर्मा, भावेश सिन्हा एवं पंकज भट्ट का चयन किया गया है. इन विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा 5 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-यस बैंक के डूबने से पड़ा बड़ा असर, वित्तीय लेन-देन ना होने से हाईवे का काम पड़ा धीमा
वहीं मॉडर्न लॉजिस्टिक में अभिषेक चौहान को 4.25 लाख रूपए प्रतिवर्ष का पैकेज दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई अन्य कम्पनियों द्वारा विवि से विद्यार्थियों का चयन किया गया है. विवि के कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की है. साथ ही प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.