रुद्रपुर: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री व जिला प्रभारी मदन कौशिक एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनपद के पदाधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को जनता से अवगत कराते हुए सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाए.
बैठक में मदन कौशिक ने कहा कि मौजूदा वर्ष चुनावी वर्ष है. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी नाराजगी भी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने जिले में हावी अफसरशाही और कार्यकर्ताओं की बाते ना सुनने की शिकायत की. वहीं, प्रभारी मंत्री की बैठक में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा जनपद के अन्य विधायक नदारत रहे.
ये भी पढ़ें: कैंडुल के युवाओं ने खेतीबाड़ी को बनाया रोजगार का साधन, लॉकडाउन में नौकरी को छोड़ लौटे थे गांव
प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं संग बैठक की गई. बैठक में आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को भी रखा. अधिकारियों से वार्ता कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.