गदरपुर: नगर क्षेत्र में पंजाबी महासभा और गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शिरकत की, जहां पदाधिकारियों और लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी के साथ-साथ सैकड़ों लोग कार्यक्रम मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें. इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: खटीमा: 15वें राज्य वित्त में कटौती से नाराज ग्राम प्रधान, किया प्रदर्शन
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि गदरपुर पंजाबी महासभा और गदरपुर प्रेस क्लब ने आज मुझे जो सम्मान दिया है. मैं उसका धन्यवाद करता हूं. इस सम्मान के माध्यम से दोनों संस्थाओं ने मुझे अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया. उन्होंने गदरपुर क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि वे गदरपुर में विभिन्न तरह के विकास कार्य करके गदरपुर विधानसभा को उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाएंगे.