ETV Bharat / state

खुलासा: बहन के प्रेम प्रसंग से भाई था नाराज, जिंदा जलाकर कर दी हत्या - बहन की हत्या

उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में छात्रा की हत्या उसके भाई ने ही प्रेम प्रसंग के चलते की थी. पहले आरोपी ने बहन की हत्या की जिसके बाद घटना को करंट लगने से मौत का रूप देने के लिए उसे जलाया था. मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:34 PM IST

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में एक छात्रा की हत्या करने के बाद जलाने की घटना का खुलासा हो गया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में छात्रा के भाई को ही गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते छात्रा के भाई ने ही अपनी बहन की हत्या कर दी थी.


बता दें कि बीते 18 जून को कुंडा थाने के नवलपुर गांव में आग से झुलसकर संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान छात्रा के पिता घर पर नहीं थे. पिता की गैर मौजूदगी में ही परिजनों ने एक घंटे के भीतर ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद परिजन करंट लगने से छात्रा की मौत होने की बात कह रहे थे. आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने से भी परिजनों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी. इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसके बाद मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को बैलजुड़ी तिराहे पर आरोपी भाई को गिरफ्तार किया.

मामले की जानकारी देते एसएसपी बरिंदरजीत सिंह.

ये भी पढे़ंः हजारों समर्थकों के साथ NH-74 टोल प्लाजा पहुंचे विधायक ठुकराल, बंद कराई वसूली


एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला हेल्पलाइन के जरिए संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर जांच करने पर पता चला कि छात्रा का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी होने के बाद छात्रा का भाई उसे कॉलेज लाने और ले जाने लगा था. इसी बीच 18 जून को भाई के हाथ छात्रा का मोबाइल लग गया. जिसमें छात्रा और प्रेमी के कई संदेश मिले. जिसे देख बौखलाए भाई ने परिजनों की मदद से छात्रा को आग के हवाले कर दिया था. उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना को करंट लगने से मौत का रूप देने के लिए उसे जलाया था.

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में एक छात्रा की हत्या करने के बाद जलाने की घटना का खुलासा हो गया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में छात्रा के भाई को ही गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते छात्रा के भाई ने ही अपनी बहन की हत्या कर दी थी.


बता दें कि बीते 18 जून को कुंडा थाने के नवलपुर गांव में आग से झुलसकर संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान छात्रा के पिता घर पर नहीं थे. पिता की गैर मौजूदगी में ही परिजनों ने एक घंटे के भीतर ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद परिजन करंट लगने से छात्रा की मौत होने की बात कह रहे थे. आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने से भी परिजनों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी. इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसके बाद मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को बैलजुड़ी तिराहे पर आरोपी भाई को गिरफ्तार किया.

मामले की जानकारी देते एसएसपी बरिंदरजीत सिंह.

ये भी पढे़ंः हजारों समर्थकों के साथ NH-74 टोल प्लाजा पहुंचे विधायक ठुकराल, बंद कराई वसूली


एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला हेल्पलाइन के जरिए संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर जांच करने पर पता चला कि छात्रा का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी होने के बाद छात्रा का भाई उसे कॉलेज लाने और ले जाने लगा था. इसी बीच 18 जून को भाई के हाथ छात्रा का मोबाइल लग गया. जिसमें छात्रा और प्रेमी के कई संदेश मिले. जिसे देख बौखलाए भाई ने परिजनों की मदद से छात्रा को आग के हवाले कर दिया था. उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना को करंट लगने से मौत का रूप देने के लिए उसे जलाया था.

Intro:Summary- उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में छात्राओं को युवक से प्रेम करना इतना भारी पड़ गया उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे भाई ने एक कर डाली बहन की हत्या का आरोपी भाई अप पुलिस की गिरफ्त में है।

एंकर- उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को युवक से प्रेम करना इतना भारी पड़ गया कि उसके सगे भाई ने पहले अपनी बहन की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद उसी भाई ने घर में रखी डीजल की बोतल लॉकर बाथरूम में बिजल छिड़ककर अपनी बहन को आग के हवाले कर दिया। मामले का खुलासा कुंडा थाने में आज जिले के पुलिस कप्तान बरिंद्रजीत सिंह ने किया।

Body:वीओ- यह है कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में रहने वाली कुमारी शीतल का घर जो कि अब इस दुनिया में नहीं है और घर में मातम पसरा हुआ है। जिस भाई के हाथों शीतल की डोली उठने थी उसी भाई ने अपनी बहन को काल के गाल में समा दिया। घटना का खुलासा होने पर जब पुलिस ने शीतल के भाई से पूछताछ की तो घटना का पर्दाफाश होते देर न लगी।
वीओ- दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जिराज सिंह ने कुंडा खाने में तहरीर दी थी के उसके भाई राजवीर सिंह ने खुद की बहन कुमारी शीतल उत्तरी जिला सिंह निवासी नवलपुर को दोपहर के समय घर के बाथरूम में उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा घर में रखे डीजल से मृतका शीतल के शव को आग लगा दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की।
वीओ- छात्रा कुंडा थाने की गढ़ीनेगी चौकी क्षेत्र के ग्राम नवलपुर की रहने वाली कुमारी शीतल नाम की बताई गई है। आग में झुलसकर 18 जून को छात्रा की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय शीतल का पिता घर पर नहीं था। पिता की गैर मौजूदगी में ही परिजनों ने एक घंटे के भीतर ही छात्रा शीतल का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच आग में झुलसती छात्रा का वीडियो वायरल होने की भी खबर है।किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी दी। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन देहरादून डायल 181 द्वारा दी गई कि नवलपुर में जिराज नाम के व्यक्ति की बेटी को जलाकर मार दिया गया है इसकी जांच करा लें। दोनों ही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की जिसके बाद मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर बैलजुड़ी तिराहे के मुख्य सड़क पर से अभियुक्त राजवीर पुत्र जिराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका के भाई और घटना के मुख्य अभियुक्त के पास से मृतका का मोबाइल भी बरामद किया साथ ही घटना में प्रयुक्त डीजल की सभा लीटर की बोतल भी बरामद की।
वीओ- उधर गांव में चर्चा है कि उसके एक भाई के साले का रिश्तेदार गांव में ही में था और ऑयल की टंकी पर काम कर रहा था। वह छात्रा के घर पर ही रहता था। इसके चलते उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बात का खुलासा होने पर छात्रा के भाई ने युवक को अपने यहां से भगा दिया। इसके बाद वह अपनी बहन को कॉलेज लाने और ले जाने के लिए जाने लगा। 18 जून को भाई के हाथ अपनी बहन का मोबाइल लग गया। इसमें छात्रा की ओर से अपने प्रेमी को कई संदेश किए गए थे। चर्चा है कि इस बात से बौखलाए भाई ने अन्य परिजनों की मदद से बहन को आग लगा दी। आग में झुलसकर छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कुंडा थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंपी।
बाइट- बरिंदरजीत सिंह, एसएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.