जसपुरः लॉकडाउन के बीच जसपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली. पुलिस ने परमिशन ना होने के कारण यूपी के बिजनौर जिले से पहुंची बारात को बॉर्डर पर ही रोक दिया. इसके बाद दो राज्यों के बॉर्डर पर ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और शादी के पवित्र बंधन में बंधे.
मामला उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के धर्मपुर बॉर्डर का है. यहां लॉकडाउन के कारण अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कासमपुर गढ़ी गांव से आई बारात को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया. कासमपुर गढ़ी गांव के रोहित शर्मा का जसपुर के गांधी पार्क निवासी शिवानी से रिश्ता हुआ था. शादी की तिथि 27 अप्रैल रखी गई थी. इसी बीच कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में दुल्हन पक्ष ने तो शादी की अनुमति ले ली, लेकिन वर पक्ष बारात लाने की अनुमति नहीं ले पाया.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: कोरोना पीड़ित के डिस्चार्ज होते ही हरकी पैड़ी पहुंची डॉक्टरों की टीम, हाथ जोड़ मांगी ये मन्नत
अनुमति नहीं लेने के बावजूद भी दूल्हे मियां बारात लेकर जसपुर के लिए चल दिए, लेकिन पुलिस ने बारात को धर्मपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया. इस दौरान दूल्हा पक्ष ने पुलिस से बारात ले जाने को लेकर कई मिन्नतें कीं, लेकिन सफल नहीं हो पाए. उधर, बारात रुकने की सूचना दुल्हन पक्ष को मिली. जिसके बाद परिजन ही दुल्हन को लेकर बॉर्डर पर पहुंच गए.
दोनों पक्षों में बॉर्डर पर ही शादी करने की सहमति बनी तो पंडित को भी बुलवा लिया गया. मौसम बिगड़ता देख एसआई जीडी भट्ट ने शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए चौकी का खाली कमरा उपलब्ध कराया. इसके बाद दो राज्यों का बॉर्डर शादी का साक्षी बना. फेरों के बाद परिजनों ने दुल्हन को यहीं से विदा किया.