काशीपुर: उत्तराखंड में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे चरण में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराये जाने के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी एक्शन में आ गये हैं. आज जसपुर में एक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.
पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं और एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देश पर जसपुर में नादेही चीनी मिल के गेस्ट हाउस में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सीओ काशीपुर वीर सिंह के अलावा सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, रेहड़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह भाटी, थाना प्रभारी अफजलगढ़ मनोज कुमार सिंह, जसपुर कोतवाल जगदीश सिंह देउपा, एसएसआई जसपुर एनएच बचकोटी और नादेही चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार मौजूद रहे.
पढ़ें-सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री
बॉर्डर मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए मोबाइल नंबरों के आदान प्रदान करने, यूपी और उत्तराखंड से वांछित और फरार चल रहे अभियुक्तों की सूची की जानकारी और तालमेल बनाये रखने पर भी विचार विमर्श किया गया. चुनाव के दौरान शराब की तस्करी, असलहों की बिक्री और नशाखोरी, स्मैक आदि की रोकथाम करने के लिए भी सुझावों पर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान दोनों राज्यों के बिजनौर और ऊधम सिंह नगर के जसपुर पुलिस को आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे की अविलम्ब सहायता किये जाने पर आपसी सहमति बनी.
पढ़ें- ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण
बाजपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काशीपुर एसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. काशीपुर में आज पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर विधानसभा चुनावों में अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों को सचेत किया. यहां बीते दो दिनों से गदरपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस के सहयोग से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. आज बाजपुर के बाद काशीपुर और जसपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया .