गदरपुरः किच्छा में पली-बढ़ी श्रेया चावला ने अपने हुनर और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. श्रेया को अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा. जब मंजिल के नजदीक पहुंची तो कोरोना महामारी फैल गई. जिसकी वजह से अब वो नए प्रोजेक्ट की तलाश में है. ये बात उन्होंने वीनस होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं.
सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रेया चावला फिल्म बरखा और डर्टी बॉक्स में लीड रोल में काम कर चुकी है. इसके अलावा उतरन, पवित्र रिश्ता, नारी एक शक्ति, समेत दर्जनों सीरियल में काम किया और जब मंजिल के नजदीक पहुंची तो कोरोना महामारी फैल गई. जिसकी वजह से अब वो नए प्रोजेक्ट की तलाश में है.
श्रेया ने बताया कि बचपन से ही उसका एक्टर बनने का सपना था. इस सपने को साकार करने के लिए साल 2013 में मुंबई की ओर रुख किया. जहां उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. कभी तो खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था. अंततः उतरन सीरियल में काम करने का मौका मिल गया. श्रेया ने बताया कि देश की नामी कंपनी ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा के साथ भी वो जुड़ी रही.
ये भी पढ़ेंः मिलिए देहरादून की दो मम्मियों से, कमाती हैं सालाना दो करोड़ रुपए
साउथ इंडियन फिल्म ओहरी के साथ भी वो काम कर रही है. साथ ही जालंधर में एक पंजाबी एलबम के लिए ऑफर मिला है. जल्द ही वो उस पर भी काम शुरू कर देगी. वहीं, श्रेया ने बॉलीवुड में नशे के बढ़ते हुए कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक खतरनाक स्थिति है. इस पर सरकार को सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है.
वहीं, उन्होंने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा कि वो इस मामले में राजनीति न करें. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. सुशांत सिंह की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को सदमा पहुंचा है. इसका जल्द खुलासा होना चाहिए.