रुद्रपुर: पीएम मोदी आज औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था और दोपहर तक मैदान में अच्छी खासी भीड़ जुट गई है. वहीं रैली में 'मैं भी चौकीदार' का क्रेज देखने को मिल रहा है. मैदान में भारी संख्या में महिलाएं 'मैं भी चौकीदार' के बैनर -पोस्टर हाथों लेकर पहुंची हैं और बीजेपी कार्यकर्ता टी-शर्ट पहनकर इस कैंपेन को वोटरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं महिला कार्यकर्ताओं से जब ईटीवी भारत संवाददाता भावनाथ पंडित ने बात की तो उन्होंने कहा कि वे मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. उनकी राजनीतिक कुशलता से ही देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है और प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने हिसाब से प्रचार को अंजाम दे रही है.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के बाद कई मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द को जोड़ लिया है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में इस कैंपेन से लोगों से सहारे कांग्रेस को सियासी मात देने में लगी हुई है. इसका असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर रैली के दौरान भी देखने को मिल रहा है.