खटीमा: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) का जन्मदिन (Birthday) है. इस अवसर पर खटीमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ आश्रम और अनाथालयों में फल व मिष्ठान वितरण किया. साथ ही मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिए हवन किया गया. वहीं, प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया.
सीमांत खटीमा विधानसभा सीट के विधायक और राज्य के सीएम धामी का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी विधानसभा सीट खटीमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर खटीमा के वरिष्ठ भाजपा नेता व एमडी खटीमा फाइबर आरसी रस्तोगी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में सरकारी अस्पताल, अनाथालय, कुष्ठ आश्रम सहित विभिन्न स्थानों में फल व मिष्ठान वितरण कर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खटीमा के तारा बाल संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले अनाथ और निर्धन बच्चों के साथ सीएम का जन्मदिन मनाया.
पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन आज, ऐसे की दिन की शुरुआत
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की दीर्घायु व सफल राजनीतिक जीवन की कामना के लिए खटीमा के रामलीला मैदान स्थित मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन भी किया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के उद्देश्य से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा खटीमा चौराहे से लेकर खटीमा फाइबर तक दौड़ का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा खटीमा के विभिन्न बूथों पर भी भाजपाा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया.