काशीपुर: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी की दस्तक ने प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों सियासी दलों की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक को कुछ खास नहीं मानते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने 2022 के विधानसभा चुनाव के विद्यानगर आम आदमी पार्टी की प्रदेश की राजनीति पर कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में कहीं भी सक्रिय नहीं है. उन्होंने कहा गिनती के केवल चार लोग की आम आदमी पार्टी के नाम पर शोर मचाकर प्रचार कर रहे हैं. उत्तराखंड प्रदेश बुद्धिजीवी और पढ़े-लिखे लोगों का प्रदेश है. यहां की जनता छोटे क्षेत्रीय दलों को स्वीकार नहीं करती है.
उन्होंने दिल्ली की जीएसटी की तुलना उत्तराखंड से करते हुए कहा कि दिल्ली के मुकाबले उत्तराखंड में जीएसटी नहीं है. इसलिए यहां पर बिजली और पानी कोई फ्री नहीं कर सकता. उन्होंने आम आदमी पार्टी को विपक्ष मानते हुए कहा कि विपक्ष का काम हो-हल्ला करना ही है.
ये भी पढ़ें : संसद में फ्लाईओवर का मुद्दा उठाए जाने के बाद गरमाई राजनीति, विपक्ष हमलावर
वही, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा आम आदमी पार्टी को विपक्ष की मानने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और काशीपुर के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा इसे आम आदमी पार्टी के लिए सौभाग्य की बात बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस रूपी मित्र विपक्ष को त्याग कर आम आदमी पार्टी को प्रदेश में विपक्ष माना है. उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत के इस बयान से स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को अच्छी तरह से उठा रही है, और जनता की आवाज बनते हुए यह मजबूत विपक्ष के रूप में तैयार हो रही है.