काशीपुर: भारतीय जनता पार्टी आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में 57 से 60 सीटों पर चुनाव जीतेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ये बात काशीपुर में कही. पार्टी कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में काशीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए उनसे सीधा संवाद भी किया.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेश की 70 विधानसभाओं के प्रवास पर निकले हैं. जिसके तहत वह आज काशीपुर में कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी गेस्ट हाउस से कार्यकर्ताओं ने बाइक एवं कारों की रैली के बीच ढोल नगाड़ों से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का काफिला नवीन अनाज मंडी से चलकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स पहुंचा. जहां पहुंचकर वंशीधर भगत ने कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए फीडबैक लिया.
पढ़ें: बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए. 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजकों बूथ, कमेटियों के सदस्यों, मंडल पदाधिकारियों से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 57 से 60 सीटों पर विजय हासिल करेगी.