खटीमाः आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. राजनीतिक दल के नेता जनता के बीच जाकर पार्टी के प्रचार के साथ-साथ पार्टी उम्मीदवार को जिताने की अपील भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा की नव-नियुक्त प्रदेश सह प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी खटीमा पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
सोमवार को भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी उधमसिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. खटीमा में उन्होंने शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि भाजपा द्वारा 5 बूथों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है. बैठक में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने सरकार को आपदा प्रबंधन में बताया फेल, कहा- ढिलाई पर हमने CM हटा दिया था
खटीमा विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ बैठक में बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी व सांसद लॉकेट चटर्जी ने जीत का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथों को लेकर जानकारी भी ली. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो इस बार 60 पार का लक्ष्य बनाया है, उसको पाने के लिए पार्टी बूथ स्तर पर तैयारी कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनेगी.
वहीं, मीडिया से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने कहा कि भाजपा ने उन्हें देवभूमि में सह प्रभारी बनाकर भेजा है, जिसके लिए वह पार्टी का धन्यवाद करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वह आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने आई हैं.