उधम सिंह नगरः कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र व भाजपा युवा मोर्चा के नेता अतुल पांडे ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नाम जय श्रीराम का पत्र लिखकर डाक से भेजा.इस दौरान अतुल पांडे ने कहा है कि इस देश में सभी समुदाय के लोगों का अपने-अपने धर्म के नाम का नारे लगाने का अधिकार है, लेकिन नारा सुनने से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गईं हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी बुरी तरह से हारने वाली हैं.
उन्होंने कहा कि एक समुदाय को खुश करने के लिए दूसरे समुदाय के धर्म को दबाने का प्रयास ममता बनर्जी कर रही हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करती है. आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चंद्रकोना रोड पर ममता बनर्जी के रोड शो के दौरान कुछ युवकों ने जय श्रीराम के नारे लगा दिए थे. नारा सुनते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठीं और गाड़ी रुकवाकर पूछा कि यह कौन कह रहा है.
यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड: आंधी-तूफान का कहर, स्कूल की दीवार गिरने से दो की मौत, एक घायल
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसमें ममता बनर्जी को नारे लगाने वाले लोगों पर भड़कते हुए देखा जा रहा है. उसके बाद नारे लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की जिससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज होकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे लिखे पत्र भेज रहे हैं.