काशीपुरः उत्तराखंड में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दलों के पर्यवेक्षक जगह-जगह पहुंचकर अपनी पार्टी के आवेदकों के आवेदन ले रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के पर्यवेक्षकों ने काशीपुर पहुंच कर इच्छुक आवेदकों से आवेदन लिए.
बता दें कि, उधम सिंह नगर में 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं. जिला पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में जसपुर में पांच, काशीपुर में तीन, बाजपुर में पांच और गदरपुर में पांच जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है. वहीं, पंचायत चुनाव आगामी 5, 11 और 16 अक्टूबर को संपन्न होंगे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः मुसीबत बना कूड़े का ढेर, दूधिया बाबा आश्रम के महंत ने दी आत्मदाह की धमकी
जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के चयन के लिए 3 सदस्यीय पैनल मंगलवार को काशीपुर पहुंचा. जिसमें राज्य मंत्री के रूप में प्रकाश हरबोला और विनोद आर्य समेत तीसरे पर्यवेक्षक के रूप में जिला अध्यक्ष शिव अरोरा शामिल रहे.
इस दौरान बाजपुर रोड स्थित एक होटल में तीनों पर्यवेक्षकों के सामने जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की. जिसमें जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर के जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों ने अपने आवेदन पर्यवेक्षकों के सामने पेश किए.