रुद्रपुर: भारत और चीन के बीच उपजे विवाद को लेकर अब बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहादत का बदला लेने की बात कही है. राजकुमार ठुकराल देश की जनता से स्वदेशी अपनाने और चाइना के सामान का बायकॉट करने की अपील की है.
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर उपजे विवाद और झड़प में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद करते हुए बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने चीन पर आग उगलते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाइना के जवानों की हरकत कायरों की श्रेणी में आती है. उन्होंने भारत की जनता से अपील की कि चाइना के समान खरीदने से वहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है. इसका फायदा वहां के जवानों को मिलता है. ऐसे में भारत के लोगों को स्वदेशी सामान का प्रयोग करते हुए भारत और भारतीय सैनिकों को मजबूत करना चाहिए.
पढ़ें- दून अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार किया जा रहा 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर
उन्होंने लोगों से अपील की कि चाइना के किसी भी सामान का प्रयोग न करें. मोदी को हिंदुस्तान की जनता ने कई बार आजमाया है. मोदी सरकार द्वारा कई बार अपने जवानों का बदला लिया गया है. ऐसे ही चाइना से भी बदला लिया जाएगा. चीन इतना शक्तिशाली देश नहीं है. चाइना को पता ही नहीं चलेगा की वह कब बर्बाद हो गया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आर्मी जल्दी ही अपने वीर जवानों की शहादत का बदला जरूर लेगी.