रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में प्रतिबंधित मांस मामले ने तूल पकड़ लिया. मामले को लेकर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के बीच टकराव हो गया. इतना ही नहीं विधायक ठुकराल और उनके छोटे भाई ने महिलाओं और पुलिसकर्मियों के सामने ही बेशर्मी की हद पार करते हुए जमकर गाली-गलौज कर दी. वहीं, मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी को कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा बंद करवानी पड़ी. हालांकि पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हो गया.
दरअसल, मामला रुद्रपुर के आवास विकास स्थित खाली प्लॉट से प्रतिबंधित मांस को लेकर विवाद खड़ा हो गया. आज सुबह जब मामला सामने आया तो बीजेपी और कांग्रेस के नेता आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे. बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के बीच टकराव हो गया. दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई.
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा
वीडियो में विधायक ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल मर्यादा भूलकर कांग्रेस नेता के साथ गाली-गलौज करते दिख रहे हैं. साथ ही दोनों लोग बेहद आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये मामला तब बिगड़ा, जब घटना के साथ बीजेपी का नाम जोड़ने की अफवाह उड़ी. हालांकि, एसएसपी और पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया. आपसी टकराव का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
क्या था मामलाः विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के तीसरे दिन ही अराजक तत्वों ने रुद्रपुर का माहौल बिगाड़ने का काम प्रयास किया. आवास विकास स्थित बारात घर के सामने खाली प्लाट में प्रतिबंधित पालतू पशु के अंग पड़े हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों के टुकड़े ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और विरोध कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.
बंद करना पड़ा इंटरनेटः एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए, हालांकि, कुछ देर बाद इंटरनेट सेवा बहाल करवा दिया.