खटीमा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी मोर्चों की कार्यकारिणी का गठन किया गया था. इसमें काशीपुर निवासी इंतजार हुसैन को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. भाजपा चौथे मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन द्वारा कुमाऊं का दौरा किया जा रहा है. अपने कुमाऊं दौरे के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खटीमा पहुंचे.
खटीमा में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी और राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह के साथ मीटिंग की. पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान इंतजार हुसैन ने सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2021 को लेकर हरिद्वार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
इंतजार हुसैन ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ अल्पसंख्यकों में जो भय का माहौल बना रखा है उसे दूर करने के लिए हर कार्यकर्ता अपने-अपने समाज में जाकर केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दे. अपने-अपने समाज में बताएं कि बीजेपी सरकार किस तरीके से उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है ताकि अल्पसंख्यक समाज भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सके.