खटीमा: नानकमत्ता विधानसभा के झनकट मंडल महामंत्री रोशन ने पूर्व मंडल अध्यक्ष पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के दौरान नानकमत्ता के विधायक सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ने से पूर्व मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया. पूर्व मंडल अध्यक्ष का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी महामंत्री मौके से फरार चल रहा है.
खटीमा झनकट मंडल में नानकमत्ता विधानसभा के झनकट मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ने मामूली विवाद को लेकर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष धन सिंह सामंत पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में धन सिंह के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले गए.
पढ़ें- श्रमिकों को बाहर करने के मामले में चाय कंपनी प्रबंधन ने दी सफाई, कहा- किसी को नहीं निकाला
वहीं पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता धन सिंह ने इस हमले को अनुशासनहीनता बताया है. साथ ही झनकट मंडल महामंत्री रोशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.