ETV Bharat / state

पूर्व CM निशंक ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया भगौड़ा, 'INDIA' को कहा घमंडिया गठबंधन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 10:04 PM IST

Ramesh Pokhriyal Nishank targeted Congress उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर है. शनिवार को निशंक उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
पूर्व CM निशंक ने विपक्ष पर साधा निशाना

काशीपुर: बीजेपी के तमाम बड़े नेता लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गए है. इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं. कुमाऊं दौरे के दौरान निशंक काशीपुर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी. साथ ही कांग्रेस को आडे़ हाथों भी लिया.

निशंक ने इंडिया गठबंधन को बताया घमंडिया गठबंधन: इसी बीच उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए इसकी तुलना भानुमति के कुनबे से कर डाली. साथ ही लोकसभा में जीत का परचम लहराने का दावा किया है.

पांचों संसदीय सीट पर बीजेपी का होगा कब्जा: रमेश पोखरियाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि उत्तराखंड में पांचों संसदीय सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में हैं और पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही विपक्षियों को पता लग जाएगा कि सबसे ऊंची पार्टी भारतीय जनता पार्टी है और वह कार्य पर ही विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना से लेकर संस्कृति केंद्र के विकास के रूप में कुमाऊं में जो काम हो रहे हैं. वह शायद लोगों ने सोचे भी नहीं थे. कुमाऊं एक सशक्त कुमाऊं बन रहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए निशंक, तेल बिल घोटाले पर HC के फैसले का किया स्वागत, कही ये बड़ी बात

रमेश पोखरियाल ने विपक्ष को भगोड़ा किया घोषित: रमेश पोखरियाल ने विपक्ष पर निशाना सांधते हुए कहा कि विपक्ष भगोड़ा है. वह देश के गंभीर मुद्दों पर बातचीत नहीं करता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों को केवल सत्ता और कुर्सी से मोह है. उन्हें देश के विकास और जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन ने आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग, हरिद्वार सांसद को सौंपा ज्ञापन

पूर्व CM निशंक ने विपक्ष पर साधा निशाना

काशीपुर: बीजेपी के तमाम बड़े नेता लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गए है. इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं. कुमाऊं दौरे के दौरान निशंक काशीपुर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी. साथ ही कांग्रेस को आडे़ हाथों भी लिया.

निशंक ने इंडिया गठबंधन को बताया घमंडिया गठबंधन: इसी बीच उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए इसकी तुलना भानुमति के कुनबे से कर डाली. साथ ही लोकसभा में जीत का परचम लहराने का दावा किया है.

पांचों संसदीय सीट पर बीजेपी का होगा कब्जा: रमेश पोखरियाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि उत्तराखंड में पांचों संसदीय सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में हैं और पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही विपक्षियों को पता लग जाएगा कि सबसे ऊंची पार्टी भारतीय जनता पार्टी है और वह कार्य पर ही विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना से लेकर संस्कृति केंद्र के विकास के रूप में कुमाऊं में जो काम हो रहे हैं. वह शायद लोगों ने सोचे भी नहीं थे. कुमाऊं एक सशक्त कुमाऊं बन रहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए निशंक, तेल बिल घोटाले पर HC के फैसले का किया स्वागत, कही ये बड़ी बात

रमेश पोखरियाल ने विपक्ष को भगोड़ा किया घोषित: रमेश पोखरियाल ने विपक्ष पर निशाना सांधते हुए कहा कि विपक्ष भगोड़ा है. वह देश के गंभीर मुद्दों पर बातचीत नहीं करता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों को केवल सत्ता और कुर्सी से मोह है. उन्हें देश के विकास और जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन ने आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग, हरिद्वार सांसद को सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Sep 2, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.