रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) का तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. सोमवार को बीजेपी के पर्यवेक्षक उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का मन टटोला और उन्हें रुद्रपुर विधानसभा से दावेदारी कर रहे प्रतियाशियो के नाम पर चर्चा की, साथ तीन नाम भी लिए गए.
बीजेपी में एक ही विधानसभा सीट से कई नेताओं ने पार्टी के लिए टिकट मांगा है. ऐसे में पार्टी जिताऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही है. उधमसिंह नगर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए बीजेपी ने दो पर्यवेक्षक कैलाश शर्मा और डॉ. कल्पना सैनी को रुद्रपुर भेजा है. दोनों ने रुद्रपुर में पार्टी के जिला कार्यलाय में बारी-बारी से 12 श्रेणियों के पदाधिकारियों को बंद कमरे में बुलाया.
पढ़ें- उपलब्धियां लेकर सामने आए सीएम धामी, बोले- ये चुनाव कांग्रेस के कारनामों और हमारे कामों के बीच
पदाधिकारियों ने पार्टी की ओर से दिये फार्म में तीन पसंदीदा दावेदारों के नाम लिखकर बॉक्स में डाले. इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. कई टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय में जमे रहे. पर्यवेक्षकों ने मंगलवार तक राय शुमारी का कार्य पूरा कर रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की बात कही है.
कैलाश शर्मा ने कहा कि बीजेपी मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. आज और कल पांच विधानसभाओं में पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं का मन टटोलने का काम किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी, आखिर में फैसला पार्टी हाईकमान करेगी.
खटीमा में विस प्रभारी ने की रायशुमारी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा से किसी टिकट दिया जाना है, इसको लेकर खटीमा विधानसभा के प्रभारी मयंक गुप्ता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनके साथ उम्मीदवार को लेकर चर्चा की. मयंक गुप्ता ने बताया कि उन्हें प्रदेश संगठन ने 2022 विधानसभा चुनाव में चार विधानसभाओं में प्रत्याशी चयन हेतु रायशुमारी का प्रभारी बनाया गया है. किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा का उन्हें प्रभार दिया गया है. किच्छा और सितारगंज में पहल ही पार्टी का प्रक्रिया का पूरा कर लिया गया है. नानकमत्ता में रायशुमारी करनी बाकी रह गई है. खटीमा में आज हो गई है.