गदरपुर: बीते रात गूलरभोज रोड इलाके में सड़क हादसे में 28 साल के राजेश सरकार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गूलरभोज रोड स्थित तेजाफौजा गांव के प्रस्तावित बाईपास के समीप एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने जख्मी हालत में राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी, देखें- ऐसे तैयार हो रहा हरिद्वार
जानकारी के अनुसार, नगर के वॉर्ड नंबर 11 के राजेश सरकार अपनी 10 वर्षीय बेटी को लेने गूलरभोज गए था. वापस आते समय तेजाफौजा गांव के पास उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में राजेश की मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.