काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मृतक के दो बच्चे भी हैं.
बुधवार को काशीपुर के लाहौरियान निवासी अनिल ठाकुर (50) पुत्र रामकुमार बाइक पर किसी काम से बाजपुर जा रहे थे. इसी बीच आईटीआई थाना क्षेत्र के नारायण नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस दौरान डंपर चालक मौका पाकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः ज्योति को नौकरी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, फिर जंगल ले जाकर की हत्या
एसआई राकेश कठैत ने बताया कि डंपर चालक घटना के बाद मौका पाकर फरार हो गया है. जबकि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. मामले में अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृतक डॉक्टर लाइन में किसी दुकान पर इलेक्ट्रीशियन का काम करता था.