रुद्रपुर: शहर में बीती रात एक बाइक एक्सिडेंट हो गया. जिसमें सवार तीन दोस्तों में से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र रम्पुरा के रहने वाले तीन दोस्त धर्मपाल, राजेश और धर्मराज बीती देर रात किच्छा में भजन कीर्तन में शिरकत करने जा रहे थे. रास्ते में लालपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिसमे धर्मपाल और राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि धर्मराज गम्भीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मराज को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. जहां पर उसकी हात नाजुक बनी हुई है. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे हैं.