खटीमा : भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष खूब सिंह 'विकल' ने सितारगंज में बैठक कर बीजेएमएस ने कार्यकारिणी घोषित की. जिसके बाद ऋषिकेश के अजीत वशिष्ठ, अल्मोड़ा के शैलेन्द्र कुमार तथा सितारगंज के सरफराज अंसारी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया.
बीजेएमएस प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीजेएमएस प्रदेश अध्यक्ष खूब सिंह ने भारतीय जनता मजदूर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करते हुए धर्मेंद्र कुमार, राकेश विरवानी, जितेंद्र पंत, दीपचंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, अजीत वशिष्ठ, सरफराज अंसारी, शैलेंद्र कुमार को प्रदेश महामंत्री, हरदीप सिंह, शिवेश बोस, मनीराम, ऋषि कुमार, प्रीतपाल सिंह, कामता सिंह सिंगर, विवेक राजपूत को प्रदेश मंत्री, एडवोकेट अमरीश कुमार को कानूनी सलाहकार, कुमारी गंगा आर्य को आईटी सेल एवं मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई.
जबकि, लविश चौधरी, ओमि चंद, प्रवीण कुमार सैनी, प्रदीप कश्यप, करुणाकर शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया. इसके अलावा संजय सिंह सैनारी को अल्मोड़ा, प्रकाश चन्द टम्टा को बागेश्वर, गीता ठाकुर उधम सिंह नगर, रोहित कापड़ी पिथौरागढ़, शिव कुमार 'बर्मन' हरिद्वार, संदीप रावत पौड़ी गढ़वाल, खुशीराम राणाकोटि देहरादून, अनूप बिष्ट टिहरी गढ़वाल, सुमित कुमार को नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें : 122 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रदेश अध्यक्ष खूब सिंह विकल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की रीति नीति को समझते हुए संगठन के विस्तार के साथ ही मजदूरों एवं श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे.