खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सुरई वन रेंज में नर भालू का शव मिला है. भालू का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन विभाग ने भालू के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम में भालू के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं.
सीमांत क्षेत्र खटीमा की यूपी सीमा से लगे सुरई वन रेंज में आज वन विभाग को भालू के मृत होने की सूचना मिली. जंगल में भालू के मरने की सूचना पर तत्काल एसडीओ शिवराज चंद और रेंजर सुधीर कुमार ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद भालू के शव को अपने कब्जे में लिया गया.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
वन विभाग द्वारा दो पशु चिकित्सकों की टीम से भालू के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. भालू के शव के पोस्टमॉर्टम में भालू के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने भालू की उम्र 15 से 17 साल बताई. पोस्टमॉर्टम के बाद भालू के शव को वन विभाग ने जला दिया है.