खटीमा: ऊधम सिंह नगर के खटीमा स्थित उत्तरी जौलासाल के वन रेंज के अंतर्गत एक युवक अपने जानवरों को लेने जंगल की ओर गया था. तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे भालू ने अचानक युवक पर हमला कर दिया. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग उस ओर दौड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख कर भालू वहां से भाग गया.
नानकमत्ता थाना क्षेत्र में उत्तरी जौलासाल 1 रेंज के किनारे बसे ऐचता बी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय मनीष राणा अपने जानवरों को लेने जंगल गया था. तभी भालू ने पीछे से अचानक उस पर हमला कर दिया. आस-पास के लोग मनीष की आवाज सुनकर उसकी तरफ दौड़ पड़े. लोगों को आता देख कर भालू वहां से चला गया. युवक को उसके परिजन खटीमा नागरिक चिकित्सालय ले गए, जहां उसका उपचार किया गया.
ये भी पढ़ें: देहरादून से 8,978 लोग पहुंच चुके हैं अपने घर
डॉ. अकलीम अहमद ने बताया कि मनीष राणा नाम के घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उस पर भालू ने हमला कर दिया था. उसके पैर में 3 बड़े-बड़े घाव थे. उन्होंने बताया, कि घायल युवक का इलाज कर दिया गया है और वो अब खतरे से बाहर है.