ETV Bharat / state

चैंपियन Audio विवाद पर बंशीधर भगत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई - विधायक कुंवर चैंपियन ऑडियो वायरल

रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वायरल ऑडियो मामले में कहा कि उसका परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर
रुद्रपुर पहुंचे बंशीधर भगत
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:40 PM IST

रुद्रपुर: विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वायरल ऑडियो विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मामले में कहा कि विधायक का ओडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र से अभद्रता का मामला सामने आया है. पार्टी नेताओं से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो का परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पूर्व सीएम विजय बहुगुणा मामले में भी जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि जांच में जो आएगा उसके हिसाब से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और महिला नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत .

गौरतलब है कि उत्तराखंड मिशन 2022 के लिए आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने जिले के तमाम कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. बैठक में अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह की ऑडियो वायरल पर कहा कि जांच करने के बाद कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने RTE पर उठाए सवाल, कहा- गरीब बच्चों का हक छीन रही त्रिवेंद्र सरकार

बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी उनके द्वारा नहीं की गई थी, बल्कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ही लिखित में माफीनामा दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अब अनुशासन में रहकर ही काम करेंगे. पिछले काफी दिनों से चैंपियन के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया था, लेकिन उनकी एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र से अभद्रता का मामला सामने आया है. पार्टी नेताओं से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा नेत्री और प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य वक्ता इंदुबाला पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया द्वारा उठाये गए मामले में परीक्षण करने के बाद कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी को मामले को संज्ञान में लेकर परीक्षण करने को कहा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वायरल ऑडियो विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मामले में कहा कि विधायक का ओडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र से अभद्रता का मामला सामने आया है. पार्टी नेताओं से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो का परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पूर्व सीएम विजय बहुगुणा मामले में भी जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि जांच में जो आएगा उसके हिसाब से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और महिला नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत .

गौरतलब है कि उत्तराखंड मिशन 2022 के लिए आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने जिले के तमाम कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. बैठक में अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह की ऑडियो वायरल पर कहा कि जांच करने के बाद कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने RTE पर उठाए सवाल, कहा- गरीब बच्चों का हक छीन रही त्रिवेंद्र सरकार

बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी उनके द्वारा नहीं की गई थी, बल्कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ही लिखित में माफीनामा दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अब अनुशासन में रहकर ही काम करेंगे. पिछले काफी दिनों से चैंपियन के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया था, लेकिन उनकी एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र से अभद्रता का मामला सामने आया है. पार्टी नेताओं से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा नेत्री और प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य वक्ता इंदुबाला पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया द्वारा उठाये गए मामले में परीक्षण करने के बाद कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी को मामले को संज्ञान में लेकर परीक्षण करने को कहा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.