ETV Bharat / state

बजरंग दल का प्रदर्शन, दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग

दिल्ली में हुई हिंसा और पुलिस कर्मी की मौत को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग की.

gadarpur
बजरंग दल का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:51 PM IST

गदरपुर: दिल्ली हिंसा को लेकर गदरपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग की. वहीं हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल की मौत को देश विरोधी तत्वों द्वारा की गई हत्या करार दिया.

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सोमवार को दिल्ली के मौजपुर क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प में 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग की.

बजरंग दल का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि देश विरोधी तत्वों द्वारा दिल्ली को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग सफल होते दिखाई दे रहे हैं. कल दिल्ली में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए. दंगाइयों ने उनकी हत्या कर दी. दिल्ली भारत का दिल है और दिल्ली में पिछले 3 महीने से अराजकता का माहौल चल रहा है.

ये भी पढ़े: देवस्थानम् बोर्ड पर बोले मुख्यमंत्री, चारधाम की व्यवस्थाओं में होगा बेहतर सुधार

डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि पहले शाहीन बाग, जेएनयू और जामिया मिलिया में हुई घटना के बाद कल दिल्ली के मौजपुर और भजनपुरा में हिंसा हुई. दिल्ली में सांप्रदायिकता का नंगा नाच हो रहा है. देश विरोधी तत्वों द्वारा एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी गई है. इससे ज्यादा शर्मनाक दिल्ली पुलिस के लिए कुछ और नहीं हो सकता. हमारी मांग है राष्ट्रपति दिल्ली को तुरंत सेना के हवाले करें, वरना स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.

गदरपुर: दिल्ली हिंसा को लेकर गदरपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग की. वहीं हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल की मौत को देश विरोधी तत्वों द्वारा की गई हत्या करार दिया.

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सोमवार को दिल्ली के मौजपुर क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प में 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग की.

बजरंग दल का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि देश विरोधी तत्वों द्वारा दिल्ली को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग सफल होते दिखाई दे रहे हैं. कल दिल्ली में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए. दंगाइयों ने उनकी हत्या कर दी. दिल्ली भारत का दिल है और दिल्ली में पिछले 3 महीने से अराजकता का माहौल चल रहा है.

ये भी पढ़े: देवस्थानम् बोर्ड पर बोले मुख्यमंत्री, चारधाम की व्यवस्थाओं में होगा बेहतर सुधार

डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि पहले शाहीन बाग, जेएनयू और जामिया मिलिया में हुई घटना के बाद कल दिल्ली के मौजपुर और भजनपुरा में हिंसा हुई. दिल्ली में सांप्रदायिकता का नंगा नाच हो रहा है. देश विरोधी तत्वों द्वारा एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी गई है. इससे ज्यादा शर्मनाक दिल्ली पुलिस के लिए कुछ और नहीं हो सकता. हमारी मांग है राष्ट्रपति दिल्ली को तुरंत सेना के हवाले करें, वरना स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.