ETV Bharat / state

बाजपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पुलिस ने एक नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री (fake cement manufacturing factory) का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट के कट्टे भी बरामद हुए हैं. वहीं, पांच लोगों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:29 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पुलिस तथा एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री (fake cement manufacturing factory) का भंडाफोड़ किया है. वहीं, मौके से पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले का खुलासा जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने किया.

बता दें कि बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में छोई रोड स्थित एक गोदाम में पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने मौके पर 5 लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है.

बाजपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

पढ़ें- नैनीताल HC ने अग्रिम आदेश तक IFS किशन चंद की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

दरअसल, उधम सिंह नगर की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोई रोड स्थित एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. जिसकी सूचना पर उधम सिंह नगर की एसओजी टीम और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान मौके पर खराब सीमेंट को बारीक कर दोबारा नए कट्टों में भरा जा रहा था. वहीं, पुलिस ने मौके पर काम कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इस मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Dr Manjunath TC) ने बताया कि एसओजी की टीम और पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे भी बरामद हुए हैं. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पुलिस तथा एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री (fake cement manufacturing factory) का भंडाफोड़ किया है. वहीं, मौके से पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले का खुलासा जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने किया.

बता दें कि बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में छोई रोड स्थित एक गोदाम में पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने मौके पर 5 लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है.

बाजपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

पढ़ें- नैनीताल HC ने अग्रिम आदेश तक IFS किशन चंद की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

दरअसल, उधम सिंह नगर की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोई रोड स्थित एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. जिसकी सूचना पर उधम सिंह नगर की एसओजी टीम और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान मौके पर खराब सीमेंट को बारीक कर दोबारा नए कट्टों में भरा जा रहा था. वहीं, पुलिस ने मौके पर काम कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इस मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Dr Manjunath TC) ने बताया कि एसओजी की टीम और पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे भी बरामद हुए हैं. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.